Tuesday, March 31, 2009
...मेरे जीवन का अब तक का सबसे गहरा नाटक...
आज तक मैंने जितने भी नाटकों में अभिनय किया, या जितने भी नाटकों को पढ़ा, सारी रात ने मन को सबसे ज़्यादा झकझोरा है, मन में हिलोरें उठायी हैं। इस नाटक के आरंभिक काल में हम ३-४ लोगों में बहुत समय तक केवल बहस और तर्क-वितर्क ही चलते रहते थे। कई बार कोई निष्कर्ष नहीं निकलता था, और कई बार जैसे समुद्र-मंथन हो गया हो और पता नहीं क्या-क्या बाहर आ गया हो। यदि सच बोलूँ तो मैं ख़ुद अब तक इस नाटक की गहराई नहीं नाप पाया हूँ, जिसके लिए शायद मुझे और १५-२० साल लग जायेंगे। आम दर्शक के दृष्टिकोण से इस नाटक में रोमांच है, जिसका प्रयोग हम दर्शकों को बांधे रखने में करने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। कई मित्र मुझसे पूछ रहे हैं कि केवल ३ कलाकार पूरे नाटक के दौरान मंच को कैसे संभाल कर रखेंगे। सच कहूँ तो इसका जवाब मुझे भी नहीं पता है। बस इतना पता है कि हम लोगों के सारे प्रयत्न इसी दिशा में हैं कि हम नाटक को जितना बेहतर बना सकते हैं, बनाएँ, और सबके मन पर एक छाप छोड़ पाएँ। जिन लोगों ने यह नाटक पढ़ा है, मैं उनसे निवेदन करता हूँ कि हमें सुझाव दें कि नाटक को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है। अपने सुझाव कमेंट्स में डालें (~ कृपया इस बात का ध्यान रखें कि नाटक की गोपनीयता बनी रहे :) ~)
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
The deeper something goes, the harder it becomes to play it. This play seems intriguing. I will make sure to watch it..
ReplyDeletethanx ahmad ! We are working hard to make this play memorable for you all :)
ReplyDeleteall the best to the team of saari-raat. u r my current favourite actor in it-bhu and i cant wait to see u on stage in this interesting play.
ReplyDeleteAre you one of the people who worked on the play "Kavi Kaahini"? Was it recorded? I asked many times on DC, but no one replied...
ReplyDeleteI'll try my best so that i dont miss it. The problem is that i have an exam on 6th... :(
मेरी शुभकामनाएँ तुम्हारे साथ हैँ। जितना परिश्रम तुम सबको करते देखा है, बहुत अच्छे परिणाम की आशा है।
ReplyDeleteरीना सैटिन
मित्तल बहुत अच्छा नाटक था | यार तुम पहले तो बिल्कुल राजेश खन्ना लग रहे थे, संवाद, पीछे के दृश्य सभी उत्क्ृीस्न थे |
ReplyDeleteमै समझता हूं ये अभी तक का मेरा सबसे अच्छा देखा नाटक है...........तुम सभी को बधाई |